4 Herbal Leaves Reduced Joint Pain: गठिया का दर्द आजकल बहुत बड़ी समस्या बन गया है. युवाओं में भी गठिया का दर्द परेशान करने लगा है. गलत लाइफस्टाइल गठिया के दर्द की एक वजह हो सकता है. हालांकि इसके लिए कई कारण जिम्मेदार होते हैं. आमतौर पर जब शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा 6 mg/dL से ज्यादा होने लगता है तो गठिया का दर्द शुरू हो जाता है. इसमें ज्वाइंट के पास बेपनाह दर्द होता है. यूरिक एसिड तब बढ़ता है जब शरीर में प्रोटीन के टूटने से प्यूरिन बनता है. यह प्यूरिन ही यूरिक एसिड बनने लगता है. यूरिक एसिड जोड़ों की हड्डियां में घुसने लगता है और ठोस क्रिस्टल बनने लगता है. इससे जोड़ों के बीच गद्देदार कार्टिलेज कम होने लगता है और हड्डियां आपस में घिसने लगती है. इस स्थिति में बर्दाश्त से बाहर वाला दर्द होता है. पहले यह आमतौर पर बुजुर्गों में होता था लेकिन आजकल यह युवाओं में भी होने लगा है. यदि आप भी जोड़ों के दर्द से परेशान हैं तो डॉक्टरों की दवाई के बाद कुछ पत्तों को चबा सकते हैं जिससे गठिया का दर्द कंट्रोल में रहेगा.
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/ZqGCh4U
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment