Moringa Leaf Reduce Risk of Cancer: मोरिंगा यानी सहजन का पौधा भारत का देसी पौधा है. इस पौधा में फलने वाले सहजन की सब्जी तो आपने खाई ही होगी लेकिन क्या इसके पत्तों के औषधीय गुणों के बारे में पता है. दरअसल, मोरिंगा का पत्ता औषधीय गुणों का खजाना है. इस पौधा भारत का देसी पौधा है लेकिन अब एशिया और अफ्रीका के कई देशों में यह पाया जाता है. आयुर्वेद में मोरिंगा के पत्ते से तैयार औषधि को डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, जोड़ों के दर्द, हार्ट डिजीज, कैंसर सहित कई बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता रहा है. अब मोरिंगा के पत्तों को लेकर कई रिसर्च भी हुई हैं जिनमें इसके औषधीय गुणों को साबित किया गया है.
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/vn5Jqhp
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment