Social Icons

Pages

Monday, 18 December 2023

हार्ट अटैक आने पर 5 मिनट के अंदर करें ये काम, बच जाएगी जिंदगी, ऐसे पहचाने लक्षण

Heart Attack : डॉक्टर एस के त्रिपाठी ने कहा कि हार्ट अटैक में जो दर्द होता है वो बहुत तेज होता है. ऐसा नहीं है दर्द केवल एक प्वाइंट में होता है. बल्कि ये दर्द पूरे सीने में होता है. अधिकतर बाए सीने में और हाथ में ज्यादा दर्द होता है. यह दर्द जबड़ों तक आता है.दर्द के साथ तेज पसीना आता है और घबराहट भी होती है. कभी-कभी पूरे सीने में भी दर्द होता है. ऐसा दर्द अगर होता है और साथ में जोर की घबराहट भी होती है. तो पेशेंट को बिना समय गवाएं फौरन डॉक्टर के पास पहुंचना चाहिए .प्रयास ये करना चाहिए की ऐसे हॉस्पिटल में पहुंचे जहां कार्डियो का पूरा सेटअप हो.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/rlTuO7G

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates