Rosemary Oil for Strengthen hair: रोजमेरी झाड़ीनुमा पौधा है जिसमें बहुत सुंदर पत्तियां और फूल लगते हैं. रोजमेरी से बहुत अच्छी खुशबू भी आती है. रोजमेरी जितनी खूबसूरत है, उससे कहीं ज्यादा उसमें औषधीय गुण मौजूद है. रोजमेरी में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनिरल्स होते हैं जो हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. रोजमेरी की पत्तियों और फूलों से इसका एसेंशियल ऑयल तैयार किया जाता है. रोजमेरी ऑयल बालों की मजबूती से लेकर दिमाग के तंतुओं को दुरुस्त करता है. रोजमेरी की पत्तियों और फूलों से आवश्यक कंपाउड को नॉर्मल टेंपरेचर पर निकाला जाता है. इससे कई बीमारियों का इलाज किया जाता है.
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/s9Ga3v0
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment