Foods That Avoid in Piles: पाइल्स या बवासीर ऐसी बीमारी है जिसमें बहुत ते दर्द होता है. इस दर्द सहना मुश्किल हो जाता है. सर्दी में पाइल्स की परेशानी बढ़ जाती है. लेकिन इस परेशानी में और इजाफा हो जाता है यदि मरीज अनहेल्दी फूड खाते हैं. इसके कारण अक्सर पेनकिलर का सहारा लेना पड़ता है. दरअसल, पाइल्स या बवासीर मलद्वार की नसों में सूजन के कारण होता है. मेडिकलटूडे की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकांश लोगों में पाइल्स की समस्या होती है लेकिन इसका असर या लक्षण कुछ ही लोगों में दिखता है. जिन लोगों में पाइल्स की समस्या है उनके मलद्वार के आसपास मस्सा जैसा निकल आता है. इसमें खुजलाहट, दर्द और कई अन्य तरह की परेशानियां होने लगती है. नसों पर ज्यादा जोर लगाने के कारण खून भी निकलने लगता है. पाइल्स में दर्द की टीस को बढ़ाने के लिए कब्ज सबसे बड़ा विलेन का काम करता है. कुछ फूड ऐसे हैं जिनसे कब्ज और पाइल्स की समस्या बढ़ जाती है. इसलिए इन फूड का सेवन बवासीर के मरीजों को बिल्कुल नहीं करना चाहिए. खासकर सर्दियों में.
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/v8s2gaF
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment