Social Icons

Pages

Saturday, 9 December 2023

यहां नर्मदा नदी के शुद्ध जल से बनते हैं कुंदे के पेड़े, स्वाद के लोग हैं दीवान

दुकान के मालिक राजा गोस्वामी ने कहा कि वह इस दुकान की तीसरी पीढ़ी है. इसके पहले उनके पिताजी और उसके पहले उनके भी पिताजी इस दुकान को चलाते थे. आज तक यह दुकान पूरे संस्कारधानी में और आसपास के शहरों में भी लच्छू के पेड़ों के नाम से प्रसिद्ध है. इनकी दुकान के पेड़ों के साथ-साथ यहां का नमकीन भी पूरे शहर में प्रसिद्ध है. इसके अलावा यहां पर उनकी खोबे की जलेबी, इमरती, मगज के लड्डू, मावा कुल्फी जैसे कई मिठाइयां यहां पर उपलब्ध हैं. यहां पर पेड़े 400 रुपए किलो से यहां पर बिकते हैं और इनका प्रसिद्ध नमकीन 240 रुपए किलो है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/7tqZ3b2

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates